मुंबई। शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जवान का पहला गाना 'जिंदा बंदा' रिलीज हो गया है। इसका वीडियो किंग खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। गाने में शाहरुख ब्लैक पैंट और रेड शर्ट में काफी यंग लग रहे हैं। हजारों फीमेल डांसर्स के बीच किंग खान ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए। 'जिंदा बंदा' की कोरियोग्राफी साउथ के कोरियोग्राफर शोबी ने की है।
वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, 'जब सिद्धांत दांव पर हों तो लड़ना ही पड़ता है, यह लड़ाई ही आपको जीवित बनाती है। मैं वसीम बरेलवी साहब को पूरे दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमें इस खूबसूरत दोहे को थोड़े से बदलाव के साथ इस्तेमाल करने दिया'। इसी के साथ शाहरुख ने बताया की इस गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और साउथ के मशहूर कंपोजर अनिरुद्ध ने इसे कंपोज किया है।