पीएचक्यू में 15 रिटायर कर्मचारियों को दिए स्मृति चिन्ह
भोपाल। महानिदेशक होमगार्ड एंव आपदा प्रबंधन पवन कुमार जैन को सेवानिवृत्ति पर शानदार विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
विदाई के मौके पर होमगार्ड जवानों ने मार्चपास्ट के बाद सलामी दी और अधिकारियों ने डीजी जैन की गाड़ी को रस्सियों के सहारे खींचते हुए विदाई दी। इस मौके पर डीजी सक्सेना ने सेवानिवृत्ति के बाद भी श्री जैन के सक्रिय और स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए कुछ पुरानी यादें ताजा की। वहीं जैन ने अपने सहकर्मियों का आभार जताया और आगे भी बेहतर संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि सेवाकाल की यादें हमेशा उनके साथ रहेंगी। इस मौके पर अतिरिक्त महानिदेशक महेशचंद्र जैन, एडीशनल कमांडेंट जनरल विशद तिवारी, डिवीजनल कमांडेंट संगीता डी कुमार, उषा डामोर, प्रीतिबाला सिंह, महेश दुबे, रोहिताश पाठक, मनीष चौहान, भोजपाल वर्मा, सूरसिंह सोलंकी, आशीष खरे सहित 35 डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सहित विभागीय कर्मचारी और उनके परिजन मौजूद थे।
पीएचक्यू में दी गई 15 कर्मचारियों को विदाई
पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखााओं से सेवानिवृत्त हुए 15 पुलिस कर्मचारियों को विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमती सुषमा सिंह, एडीजी विजय कटारिया, चंचल शेखर, श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, राजेश चावला, आदर्श कटियार और एआईजी अंशुमाल अग्रवाल ने क्लेम पेपर और स्मृति चिन्ह देकर विदा किया। सेवानिवृत्त होने वालों में एसआई ध्यानूराव बच्चन, डीएसपी श्रीमती सीमा कुलश्रेष्ठ, निरीक्षक जाकिर हुसैन, सुरेन्द्र कुमार शुक्ला, सूबेदार श्रीमती शिवकुमारी राजपूत, एसआई रामनरेश सिंह, शैतान सिंह, राजकुमार व्यास, रामसिंह दोहरे, सच्चिदानंद यादव, एएसआई अजीम खान, मिठ्ठूलाल चौधरी, आदित्य प्रसाद त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक लीलाधर पटेल तथा अजीत कुमार सिंह थे।