राज्य मंत्री ने बताया कि समनापुर में 700 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाकर राज्य सरकार ने 38 प्रकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाया है।
आयुष मंत्री श्री कावरे ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी। ग्राम में पानी निकासी की ठीक व्यवस्था न होने से बच्चों को प्राथमिक शाला में जाने में कठिनाई पर तत्काल क्षेत्र का भ्रमण कर पानी निकासी की व्यवस्था को जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिए। दिव्यांग युवक की पेंशन मिलने में हो रही दिक्कत पर तत्काल निराकरण के निर्देश दिये गये।