Type Here to Get Search Results !

नम आंखों से दी गुरुदेव श्री आशीष जी शर्मा को विदाई,श्याम प्रेमियों ने कहा आप हमारे दिल में बसे हो

मंदसौर। श्री खाटू श्याम मन्दिर मंदसौर के प्रधान पुजारी श्री आशीष जी शर्मा की आज खाटू श्याम जी मन्दिर ट्रस्ट ने सेवा समाप्त कर दी l प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर ट्रस्ट ने पिछले दिनों मीटिंग कर गुरुदेव आशीष जी शर्मा की सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया जिसकी जानकारी गुरुदेव आशीष जी शर्मा को लगी तो उन्होंने मंदिर द्वारा दिए गए समय से पहले ही मंदिर छोड़ना उचित समझा l गुरुदेव श्री आशीष जी शर्मा के मंदिर छोड़ने की बात मंदसौर,रतलाम, जावरा, मल्हारगढ़, दलौदा,नाहरगढ़,पिपलिया मंडी,नारायणगढ़,पिपलिया विश्निया सहित कई गांवों भक्तो को लगी तो उन्हें विदाई देने मंदसौर पहुंचे उनका सम्मान कर विदाई दी l गुरूदेव और उनको परिवार को बग्गी में बिठाकर मंदसौर से बाहर तक बिदाई देने पहुंचे भक्तो की आंखों में आसूं थे वही ऐसा लग रहा था जैसे ये प्रकृति भी उन्हें जाने देना नही चाहती हो आसमान से रिमझिम आंसुओ कि बारिश होती रही l मंदसौर और दूर दराज से पहुंचे भक्तो ने नम आंखों से गुरुदेव आशीष जी शर्मा को विदाई दी l भक्त आंखों में आसूं लिए गुरुदेव से कहते रहे आपने हमारा मार्गदर्शन कर आपके सानिध्य में हमने अपना जीवन प्रभु की भक्ति में लगाया ।

संत कबीर दास जी कहते है की गुरू गोविन्द दोऊ खड़े,काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।।

संत कबीर दास जी इस दोहे में कहते हैं, यदि गुरू और गोबिंद (भगवान) एक साथ खड़े हों तो किसे प्रणाम करना चाहिए – गुरू को अथवा गोबिन्द को? ऐसी स्थिति में गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना उत्तम है क्योंकि गुरु ने ही गोविन्द से हमारा परिचय कराया है इसलिए गुरु का स्थान गोविन्द से भी ऊँचा है। ऐसे गुरुदेव की जय जिन्होंने गोविंद से मिलाने का रास्ता दिखाया है।

रतलाम और मल्हारगढ़ के श्याम प्रेमियों ने गुरुदेव को बाबा के नव निर्माणाधीन मंदिर में सेवा का अनुरोध किया- मंदसौर मंदिर में गुरुदेव आशीष जी शर्मा की सेवा से प्रभावित होकर न जाने कितने श्याम प्रेमियों ने अपना जीवन परिवर्तित कर प्रभु सेवा के लगाया है l उनकी श्याम बाबा की सेवा से प्रभावित श्याम प्रेमी उन्हें अपना गुरु मानते है उन सभी श्याम प्रेमियों का सपना है की गुरुदेव इसी क्षेत्र में रहकर मंदिर में सेवा दे इस हेतु रतलाम और मल्हारगढ़ के नव निर्माणाधीन श्याम बाबा के मंदिर बन रहा है जो अपनी भव्यता और पूर्णता की ओर अग्रसर है l यहां के श्याम प्रेमी गुरुदेव से विनती करते रहे की आप यहां रहकर बाबा की सेवा करे l मल्हारगढ़ में सांवरे मित्र मंडल की पहल और सभी नगरवासी और आसपास के धर्मप्रेमियो के सहयोग से बनाया जा रहा श्याम मंदिर की नीव रखने वाले गुरुदेव श्री शर्मा ही है और अब यहां के भक्तो की इच्छा है कि इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी गुरुदेव के हाथो हो और गुरुदेव यही सेवा दे l वही रतलाम के श्याम प्रेमी भी रतलाम में नव निर्माणाधीन मंदिर के लिए सेवा की बात कही अब इसके लिए गुरुदेव निर्णय बाद में निर्णय लेंगे ।

गुरुदेव के मार्गदर्शन से खंडवा,खरगोन से लेकर खाटू धाम तक श्याम सेवा प्रेमियों की टीम काम कर रही है- आज के इस कलयुग में जहा सब अपना हित साधने में लगे है वही खाटू श्याम धाम राजस्थान, सांवलिया सेठ जी मंडफिया, चारभुजा नाथ और अन्य धार्मिक स्थलों पर पैदल जाने वाले यात्रियों की सेवा के लिए गुरुदेव श्री शर्मा हमेशा कहते है पैदल यात्रियों की सेवा श्याम बाबा की सेवा है इसलिए पैदल जाने वाले यात्रियों की सेवा करते रहो l आज गुरुदेव के मार्गदर्शन में सेकडो भक्तो की टीम गांव - गांव में पैदल जाने वाले भक्तो की सेवा में लगी है l पैदल यात्रा करने वाले पदयात्रियों के लिए भोजन प्रसादी और ठहराने की उत्तम व्यवस्था उनके भक्तो के द्वारा को जाती है l जिसका संचालन एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से किया जाता है l एक स्थान से पैदल यात्री निकलते है तो दूसरे गांव के सेवादार का फोन पैदल यात्री तक पहुंच जाता है और उस यात्रा की पूरी व्यवस्था हो जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.