Type Here to Get Search Results !

मोहर्रम के जुलूस में अखाड़ों के साथ ताजिए भी हुए शामिल , मुख्य कार्यक्रम गांधी बाजार में हुआ आयोजित

बेगमगंज। 

नवासाए रसूल हजरत इमाम हुसैन रजि. ने अपने नाना के दीन को बचाने, हक़ व सदाकत के लिए अपनी और अपने 72 साथियों के साथ करबला के मैदान में पेश की गई बेमिशाल कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम शरीफ का खास प्रोग्राम मुस्लिम त्योहार कमेटी के तत्वाधान में परंपरागत रूप से अकीदत के साथ मनाया गया ।

बेगमगंज में मोहर्रम पर निकला सरसों का ताजिया ।

काजी मोहल्ले में मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष शकील भाई ठेकेदार एवं कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के द्वारा हिलाली अखाड़े के उस्ताद खलीफाओं का पगड़ी बांधकर स्वागत उपरांत जुलूस प्रारंभ हुआ ।

जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र  शहर का प्रमुख सरसों का ताजिया भी शामिल हुआ। मोहर्रम का जुलूस जामा मस्जिद पक्का फाटक, गणेश मंदिर पुराना बस स्टैंड से होता हुआ गांधी बाजार पहुंचा जहां पर नगर की गंगा जमुना तहजीब नजर आई , आज भी सभी धर्मों के लोग वहां मौजूद थे।

गांधी बाजार के मुख्य कार्यक्रम के दौरान  कमेटी के सरपरस्तों एवं  नगर के प्रमुखजनों का स्वागत मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष शकील खान ठेकेदार एवं कमेटी के पदाधिकारियों  द्वारा किया गया।  यहां पर सभी अखाड़े के युवाओं ने विभिन्न करतब दिखाए। अकीदतमंदो  ने ताजियों पर लोभान छोड़ा, कई स्थानों पर खिचड़ा खिलाने की व्यवस्था भी की गई थी।  जुलूस का विभिन्न स्थानों पर स्वागत भी किया गया। पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्यक्रम पर पैनी नजर रखे हुए व्यवस्थाओं को अंजाम देता हुआ नजर आया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.