Type Here to Get Search Results !

संतों की वाणी और जनता के उत्साह ने आध्यात्मिकता का रंग बिखेरा

भोपाल। संत रविदास के संदेश और जीवन मूल्यों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थान से निकाली जा रही समरसता यात्राएँ 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी जहाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। यात्राओं ने छठवें दिन रीवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, दतिया एवं उज्जैन जिले में सद्भावना का संदेश दिया।

संत रविदास समरसता यात्राओं में प्रतिदिन जनसैलाब जुड़ रहा है। संतों की वाणी और जनता का उत्साह चहुँओर आध्यामिकता के रंग बिखेर रहा है।

समरसता यात्रा के स्वागत के लिये यात्रा के छठवें दिन आज दतिया जिले में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक, सांसद श्रीमती संध्या राय, उज्जैन में पूर्व विधायक श्री मुकेश पण्ड्या, रीवा जिले में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य एवं विधायक श्री प्रदीप पटेल, छिंदवाड़ा जिले में पूर्व विधायक श्री रमेश दुबे और खरगोन जिले में जन-प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने समरसता यात्रा का स्वागत किया।

बालाघाट से 25 जुलाई को प्रारंभ हुई रूट क्रमांक 4 की समरसता यात्रा ने 30 जुलाई को छिंदवाड़ा जिले के चौरई विकासखंड के ग्राम कोहका से प्रवेश किया। यात्रा का पुष्प-वर्षा और गाजे-बाजे से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रा के साथ पहुंचे यात्रा समन्यवक म.प्र. जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जामदार का पूर्व विधायक पं.रमेश दुबे सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने स्वागत किया। संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की चरण पादुकाओं के पूजन उपरांत इस यात्रा में गाँव-गाँव से गुजर कर मिट्टी और जल कलश एकत्र किये गये। हर जगह ग्रामीणों ने संत रविदास के भजन और दोहों पर बेंड-बाजे के साथ यात्रा का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.