Type Here to Get Search Results !

करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत बालबाल बचा मृतक का पुत्र

किसान ने जगली जानवरों को मारने डाला था खेत में करेंट

मृतक का बेटा पिता को तड़फता देख चीख चीख कहता रहा मेरे पापा को कोई तो बचा लो

बेगमगंज। 

जंगली जानवरों से अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए किसान विभिन्न उपाय अपना रहे हैं वही एक किसान द्वारा अपने खेत में करंट फैला रखा था ताकि जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा हो सके लेकिन उसकी चपेट में एक व्यक्ति आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत उसके पुत्र के सामने ही हो गई। आंखों के सामने करंट की चपेट में आए पिता की छटपटाहट देखकर पुत्र मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन कोई नहीं आया आखिरकार उसने एक लकड़ी के सहारे तारक वाला किया और लोगों को जानकारी दी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

विलाप करते परिजन

खबर सुल्तानगंज से हैं जहा रविवार की शाम करीब 6 बजे एक युवक की खेत में करेंट लगने से मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं।

आपको बता दे की रविवार की शाम सुल्तानगंज निवासी ऊधमसिंह राजपूत अपनी भैंसो को ढूढने नदी किनारे गया था। भैंसो को ढूढते ढूढते ऊधमसिंह बम्होरी टीटोर निवासी जंगबहादुर  के खेत पर पहुंचा खेत में जंगली जानवरों से फसल को बचाने और जानवरों को करेंट से मारने की नीयत से किसान ने खेत के चारों तरफ तार लगा कर उसमे विद्युत डीपी से सीधा करेंट दिया था। खेत में लगे तार में युवक का पैर लगते ही युवक करेंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उस वक्त मृतक के साथ  उसका पंद्रह वर्षीय बेटा भी था जो लोगों को चीख चीख कर बुलाता  कि मेरे पिता को बचा लो जब कोई नहीं आया तो उसने लकड़ी से तार अलग किया। गनीमत रही नही तो मृतक का पुत्र भी करेंट की चपेट में आ सकता था। घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को उठा कर अस्पताल लाया गया जहा उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। घटना से गांव में शोक छाया हुआ है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.