Type Here to Get Search Results !

चातुर्मास के लिए स्थापित किए गए मंगल कलश"

बेगमगंज। अतिशय क्षेत्र नसिया जी में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा संकल्पित होकर 11 मंगल कलश की स्थापना की गई।

चातुर्मास के लिए मंगल कलश 

जिसके लिए हदाईपुर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो  बस स्टैंड से गंभीरीया  रोड होते हुई नसिया जी पहुंची  वहां पर महाराज श्री की अगवानी का  कार्यक्रम का संचालन धीरज भैया राहतगढ़ वालों ने किया तत्पश्चात  संस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए और अतिथि देव भव सम्मान हुआ जिसमें मुख्य रुप से समस्त भैयाजी का सम्मान हुआ नगरपालिका अध्यक्ष  संदीप  लोधी, राजेंद्र सिंह तोमर, एवं पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल मुख्य रूप से उपस्थित हुए समाज जनों ने इनका सम्मान किया।

सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वधान में चातुर्मास कमेटी द्वारा मुनि श्री 108 उपशांत सागर महाराज एवं क्षुल्लक श्री 105 उपकार सागर की विशेष मौजूदगी में चातुर्मास कलश स्थापना की गई । मुख्य कलश स्थापना का सौभाग्य रानू जैन बिलहरा , द्वितीय  कलश उत्तम चंद सराफ  परिवार एवं तृतीय कलश मुकेश जैन मरखेड़ा को मिला । इसके अतिरिक्त अन्य कलश स्थापित किए जाने का सौभाग्य समाज के विभिन्न लोगों को मिला ।

त्रिमूर्ति चौबीसी दिगंबर जैन मंदिर हदाईपुर के अध्यक्ष चक्रेश जैन एवं पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जैन प्रिंस ने बताया कि मुनि श्री 108 उपशांत सागर महाराज  एवं क्षुल्लक 105 उपकार सागर जी का चातुर्मास नगर के हदाईपुर मोहल्ला स्थित त्रिमूर्ति चौबीसी दिगंबर जैन मंदिर में होगा ।

चातुर्मास कलश स्थापना में 11 कलश की स्थापना की गई है।

बाल ब्रह्मचारी धीरज भैया द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं सागर से आए जैन समाज के 4 शास्त्रियों के संयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, सकल दिगंबर हदाईपुर जैन समाज अध्यक्ष  चक्रेश जैन, सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष अक्षय जैन  सर्राफ, उत्तमचंद सत्येंद्र जैन सर्राफ, राजकुमार प्रिंस, नवीन जैन पड़रिया, विमल जैन पिपलिया, सचिन जैन डब्बू, अमित जैन, दिनेश जैन समोसारण, रानू जैन बिलहरा, आदि समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.