सेवानिवृत्त होने पर समारोह पूर्वक विदाई |
मंडी सचिव अभय पाल सिंह बालोदिया ने उनके कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ और समय का पाबंद बताया तथा उपस्थित अन्य कर्मचारियों से भी उनकी तरह सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा ग्रस्त जीवन में प्रवेश करने पर उनके सुखमय जीवन व्यतीत करने की कामना की। इस अवसर पर फूल मालाओं से गुलाब सिंह लोधी का स्वागत करते हुए विभाग की ओर से एवं समस्त स्टाफ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
विदाई समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले एसआई गुलाब सिंह लोधी ने सफलतापूर्वक 33 वर्ष 7 माह का सेवाकाल पूरा किया उन्होंने अपने उद्बोधन में अपने सह कर्मियों और अधिकारियों का जो सहयोग मिला है उसके प्रति आभार व्यक्त करते हुए जाने अनजाने में हुई किसी भूल के लिए क्षमा मांगी। और कहा कि यह क्षण प्रत्येक कर्मचारी की जिंदगी में आते हैं जब सेवाकाल पूर्ण करने के बाद वह ग्रस्त जीवन में पूरी तरह से प्रविष्ट होता है उन्होंने सभी से कहा कि में सेवानिर्वित जरूर हो रहा हूं लेकिन आप लोगों का प्यार और साथ हमेशा उनके दिल में बसा रहेगा और आपके लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।