Type Here to Get Search Results !

कांग्रेस ने किसानों, आदिवासी तथा प्रत्येक वर्ग को छला है : रामपाल सिंह

शहडोल में आयोजित प्रधानमंत्री जी के संबोधन का लाईव प्रसारण को देखा व सुना, हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किए

बेगमगंज। नसिया परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सिकल सेन एनीमिया उन्मूलन मिशन-2047 के शुभारंभ एवं  एक करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह सम्मिलित हुए। आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का विधायक रामपाल सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी द्वारा कन्या पूजन और दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। साथ ही शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का लाईव प्रसारण भी देखा व सुना गया।

आयुष्मान कार्ड वितरण करते हुए एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए का

कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह आयुष्मान कार्ड हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 5 लाख रुपए के इलाज की गारंटी है। श्री सिंह ने कहा कि आज जिले में नगरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में एक लाख 70 हजार से अधिक पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। कोई भी मरीज धन के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे। इसके लिए आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की गई है। जिसमें पात्र हितग्राही मरीज चिन्हांकित निजी अस्पताल में एक साल में पांच लाख रू तक का इलाज निःशुल्क करा सकते हैं। इलाज की राशि सरकार द्वारा दी जाती है। 

श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। आज बेगमगंज में 100 बिस्तरीय हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है साथ ही 100 प्रकार की जांचे फ्री हो रही हैं। आज क्षेत्र में  सुनवाहा, मरखेड़ा टप्पा सहित गॉव-गॉव में स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं, जहां अनेक प्रकार की जांच और इलाज निःशुल्क किया जाएगा और दवाईयां भी निःशुल्क मिलेंगी।

इस दौरान कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने किसानों, आदिवासी तथा प्रत्येक वर्ग को छला है। हमारी सरकार बनते ही सड़कें, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार निरंतर किया जा रहा है और प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड जैसी जनहितेषी योजनाओं से अंतिम छोर के व्यक्ति का कल्याण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों से सावधान रहना वह 15 सौ रुपए का लालच देकर फर्जी फार्म भरवा रहे हैं। मेरी बहनें भर मत देना, नहीं तो गोपनीयता भंग हो जाए और आपके खाते में से पैसे निकल जाएं। ऐसे फ्रॉड बहुत हो रहे हैं। कोई सरकारी कर्मचारी फार्म भरवाए तब ही भरना।

कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, बिहार से आए हुए विस्तारक भूपेश राजपूत, विस्तारक राकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, सुरेश ताम्रकार, ओपी दुबे, राकेश भार्गव, भगवान सिंह लोधी, सुदर्शन घोसी, मेहरबान लोधी, विधानसभा प्रभारी विष्णु रावत, जितेंद्र तोमर, ओमकार यादव, सविता भार्गव, राजकुमारी शाक्या, ज्योति श्रीवास्तव, गायत्री नगरिया, रामश्री अहिरवार, बृजबाई गौर सहित एसडीएम अभिषेक चौरसिया, बीएमओ अनिल कुमार, जनपद सीईओ आशीष जोशी, नगर पालिका सीएमओ रितु मेहरा सहित हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.