Type Here to Get Search Results !

ग्राम बारी देवी में 55 वर्षीय व्यक्ति के साथ लाठी-डंडों से की गई मारपीट

घायल व्यक्ति को गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल लेकर पहुंची हंड्रेड डायल, नहीं मिल सका इलाज 

पिपरिया। नगर के निकट स्टेशन रोड थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम ग्राम बारीदेवी  में एक 55 वर्षीय शख्स के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है जिसके  साथ बहुत मारपीट के साथ-साथ मिट्टी का तेल डालकर भी आग लगाने की कोशिश की गई गंभीर अवस्था में हंड्रेड डायल द्वारा पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया घायल की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया जाना तय है ।

मगर आपातकालीन स्थिति में एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं होने के कारण मरीज और परिजन परेशान होते नजर आ रहे हैं बस एक नर्स ही मरीज को देखती रही, घायल अमृतलाल पिता काशीराम ठाकुर के साथ मारपीट की गई और मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की भी कोशिश की गई है मारपीट करने वाले युवक का नाम राकेश पिता राम सिंह ठाकुर निवासी ग्राम वारी देवी बताया गया पुलिस टीम भी मौका स्थल पर मौजूद है।

आपको बता दें कि सर्वसुविधा करोड़ों की लागत के साथ बना इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिविल हॉस्पिटल का तो बोर्ड लगा दिया परंतु आज सुविधाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भी नहीं है  अक्सर ऐसी ही स्थिति देखने को मिलती है यहां पर ना तो अटेंडर मौजूद रहते हैं और ना ही डॉक्टर जिससे कई दफा गंभीर स्थिति पैदा होती है और कई बार मरीजों की जान भी जा चुकी है जिसे मीडिया बार-बार प्रकाशित कर चुका है, मगर अभी तक कोई भी संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि द्वारा इस विषय पर संज्ञान नहीं लिया गया और ना ही कोई उचित कदम उठाए गए यह समझ से परे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.