बेगमगंज। अपने दोस्त के साथ सेमरी नदी घूमने गया एक किशोर पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन दिन भर बालक को ढूंढते रहे घटना की जानकारी शाम के समय लगी जब उसके साथ गए बालक ने डरते हुए बताया कि वह नदी में गिर गया तब परिजन नदी पर पहुंचे और रात करीब 1 बजे उसका शव नदी में तैरता हुआ मिला।
आपको बता दें कि टेकरी के पीछे रहने बाले जाहर सिंह पारदी का पुत्र सूरज पारदी उम्र 12 बर्ष अपने दोस्त के साथ सेमरी नदी नहाने गया हुआ था तभी घटना घटित हो गई 12 बर्षीय बालक डूब गया। साथ मे गया बालक घटना देखकर डर गया और वापस घर आ गया और किसी को कुछ नहीं बताया।
मृतक किशोर के परिजन उसके घर नहीं आने पर तलाशते रहे । दौरान फिर डरे सहमे बालक ने बताया हम लोग सेमरी नदी नहाने गए थे तभी पेर फिसलने से सूरज नदी में गिर गया तब परिजन नदी पर पहुचे जहां उसका शब पानी में अतराता हुआ मिला। तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ।
इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी केशव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।