Type Here to Get Search Results !

पहली बार 10 पुलिस डॉग को रिटायरमेंट पर दी गई समारोह पूर्वक विदाई

हैंडलर हुए भावुक, याद किया गया श्वानों के कार्यकाल को

भोपाल। पहली बार 10 पुलिस श्वानों को रिटायरमेंट पर शानदार विदाई दी गई। इस अनूठे नवाचार के मौके पर डाग्स के हैंडलर भावुक हो गए। वहीं रिटायरमेंट पर क्राइम इंवेस्टीगेशन में श्वानों के योगदान को याद किया गया।

पहली बार हुए इस विदाई समारोह को संबोधित करते हुए एडीजी एसएएफ साजिद फरीद सापू ने कहा कि अपराधियों को ढूंढ़ने, माल बरामद करवाने और उलझे मामलों को सुलझाने में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले श्वानों का विदाई समारोह आयोजित किया गया है।  वहीं कमांडेंट 23वीं बटालियन आदित्य प्रताप सिंह ने रिटायर होने वाले श्वानों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 12 साल की सेवा के बाद रिटायर हुए श्वानों की देखभाल के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर डीआईजी नवनीत भसीन, कमांडेंट 25वीं बटालियन निश्चल झारिया, उप सेनानी आरके पाण्डेय, सहायक सेनानी (पीटीएस डॉग) नीरज ठाकुर, पुरूषोत्तम दास भदौरिया,  श्रीमती कीर्ति सिंह नरवरिया, निरीक्षक उमाशंकर शिवहरे, भोजराज पटेल, सुश्री नीलिमा सराफ, निरीक्षक (श्वान) अजब सिंह आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.