मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC) के फाइनल से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर की समस्या सुलझाने की कोशिश की है। उन्होंने बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएस भरत पर अलग-अलग अपनी राय दी।
पिछले WTC फाइनल में टीम इंडिया के चीफ कोच रहे शास्त्री ने विकेटकीपिंग में अपनी पहली पसंद बताते हुए कहा है कि विकेटकीपर के चयन में बॉलिंग अटैक अहम भूमिका निभाएगा। भारत को अपनी गेंदबाजी के अनुसार विकेटकीपर चुनना चाहिए। 61 साल के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग-11 भी दी है।