मुंबई। द फैमिली मैन और असुर जैसी वेब सीरीज में दिखे चुके एक्टर शारिब हाशमी अब हुमा कुरैशी के साथ फिल्म ‘तरला’ में नजर आएंगे। शारिब इसमें मेल लीड में और हुमा कुरैशी उनकी पत्नी तरला का किरदार निभाते नजर आएंगी। उन्होंने हुमा कुरैशी के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है।
शारिब ने कहा- मुझे पहले लगा था कि हुमा कुरैशी थोड़ी खडूस होंगी, क्योंकि वे बड़ी पर्सनैलिटी हैं। वे बड़ी स्टार हैं और मैं छोटा-मोटा एक्टर हूं। साथ में काम करेंगे, तब पता नहीं कैसा व्यवहार करेंगी। लेकिन जब हमने साथ में काम करना शुरू किया, तब वे बहुत प्यारी इंसान लगीं।
शारिब ने हुमा कुरैशी के बारे में बात करते हुए कहा- हुमा ने फिल्म में बतौर एक्टर अपना 100% दिया है और बतौर को-एक्टर 200% मुझे सपोर्ट किया है। उन्होंने आउट ऑफ वे जाकर मेरी मदद की है। पहले वे मुझे खडूस लगी थीं, लेकिन उनके साथ काम करके मेरा नजरिया बदल गया।
लोगों के साथ घुलने-मिलने की उनकी खूबी मुझे बहुत अच्छी लगी। शूट के दौरान अपने संघर्ष और पर्सनल मेमोरीज को लेकर काफी बातें होती थीं। मैंने उनसे बहुत कनेक्ट किया। शूटिंग के समय हर दिन उनके साथ बॉन्ड बढ़ता गया, जो फिल्म में ऑनस्क्रीन नजर आएगा।