मुंबई। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया डोमिनिका टेस्ट से पहले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में एक सप्ताह का ट्रेनिंग कैम्प लगाएगी। इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज होगी। जिसकी शुरुआत टेस्ट मैच से होगी। पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में और दूसरा 20 जुलाई से त्रिनिदाद में होगा। विंडीज दौरे पर भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों के अलावा तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया का प्लान बताया है। टीम इंडिया 1 या 2 जुलाई तक बारबाडोस पहुंचकर लगभग 8-9 जुलाई तक वहीं रहेगी। भारतीय टीम बारबाडोस के ब्रिजटाउन में ट्रेनिंग कैम्प लगाएगी। इस दौरान वह टेस्ट सीरीज को लेकर प्लान पर भी काम करेगी।