भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर 'नानो' कावरे ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास एवं निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरे किये जायें। राज्य मंत्री श्री कावरे सोमवार को बालाघाट कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि जिन कार्यों में वर्क-टेण्डर की प्रक्रिया अभी रह गई है, उनमें शीघ्र कार्यवाही कर विकास कार्यों को तत्काल शुरू किया जाये। उन्होंने कहा कि लघु वनोपज संघ से सामुदायिक भवन, आवासीय भवन एवं अन्य कार्य स्वीकृत कराये जा रहे हैं। इन कार्यों में वन विभाग की मंजूरी तत्काल ली जाये। राज्य मंत्री ने कहा कि जिन कार्यों के लिये राज्य शासन से राशि प्राप्त हो गई है, उनका समय पर सही उपयोग सुनिश्चित किया जाये। बैठक में स्टॉप-डेम, हेण्ड-पम्प खनन, सड़क निर्माण एवं आवासीय योजना में आवास निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने परसवाड़ा क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।