बेगमगंज। मुस्लिम त्यौहार कमेटी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शाही मस्जिद परिसर में एक बैठक सईद नादां एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से शकील खान ठेकेदार को अध्यक्ष नियुक्त किया गया । उपस्थित लोगों ने फूल मालाएं हार पहना कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया।
तत्पश्चात ढोल ताशों के साथ विजय जुलूस निकाला गया।
मुस्लिम त्यौहार कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकील खान |
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकील खान को सरपरस्त चांद मियां एडवोकेट , एम मतीन सिद्दीकी एडवोकेट , पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल, शब्बीर अहमद पत्रकार , हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय, हारून अनवर एडवोकेट , पूर्व पार्षद शारिक शाह , पूर्व अध्यक्ष शहादत अली , प्रकाश पटेल, प्यारे आकाश , सईद नादां एडवोकेट , चंद्रेश जैन, उपेंद्र ठाकुर, वजीर खान एडवोकेट, गुफरान अली एडवोकेट , शकील अहमद , राजेश जैन इंदौरी, विजय पहलवान, नासिर नबाव , अनीस मंसूरी पत्रकार ,मुजाहिद अहमद, एमडी खान , पूर्व पार्षद बाबू इरशाद खां , सैयद शरीफ अली, बावर भाई, संदीप विश्वकर्मा, राजेश यादव,अकरम पटेल ,जफर शाह , जाहर सिंह लोधी, शाकिर मंसूरी, भूरा भाई , महेश नेमा, अजहर शाह , सत्तार मंसूरी , एहफाज, सौदागर , अबरार मंसूरी , इस्माइल खां,आमिर खान , सलीम तन्हा आदि ने बधाई दी है।