Type Here to Get Search Results !

नाली संडक एवं विकास कार्यो की गुणवत्ता पर आम जनता भी नजर रखें, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर का अनुरोध

भोपाल।  गोविन्दपुरा विधायक श्रीमती कृष्णा गौर अपना प्रातः कालीन भ्रमण जारी रखी हुई हैं। आज प्रातः 08ः30 बजे अपने विधानसभा क्षेत्र की वार्ड-64 स्थित आयोध्या एक्सटेंषन कालोनी पहुची। अयोध्या एक्सटेंषन में पार्क के निरीक्षण के समय कालोनी के काफी संख्या में नागरिक एकत्रित हो गयें, सर्व प्रथम तो नागरिकों नें विधायक का स्वागत किया और अपने कालोनी की समस्यये भी सामने रखी। लोगो ने श्रीमती गौर को बताया कि म.प्र. गृह निर्माण मण्डल की जमीन पर वेतहासा अतिक्रमण हो रहा हैं। कोई रोक-टोक नहीं हैं। इससे उनके कालोनी में असमाजिक तत्व निर्भय होकर घूमते हैं। चोरिया बढ गई हैं, विधायक श्रीमती गौर ने तत्काल हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त श्री साहू को दूरभाष चर्चा कर अतिक्रमण हटाने के निर्देष दियें। इसी कालोनी में स्कूल की नई मंजिल भवन का निर्माण होने से सीवेज के चैम्बर और नालिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं। स्कूल के प्रतिनीधी श्री अभिषेंक जैन से चर्चा कर नगर निगम को नाली एवं अन्य सार्वजनिक क्षतिगस्त स्थानो को दुरूस्त करने के निर्देष दिये। इसके बाद श्रीमती आजाद नगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास हो रहे निर्माण कार्या की जानकारी ली, श्रीमती गौर इसके पश्चात कलपना नगर पहूच कर वहाॅ बन रही सीवेज लाईन का जायजा लिया और नागरिकों के भी सुझाव लिये। नगर निगम के अधिकारी को निर्देष दिये कि लोगो को विष्वास मे लेकर कार्य को बढाये। साथ ही एक सप्ताह में कार्य को पूर्ण करने के निर्देष दिये।

श्रीमती गौर आनन्द नगर पहुच कर जे.पी. कालोनी एवं पठार के मंदिर के पास चल रहें विकास कार्य का निरीक्षण किया। जेपी कालोनी मे सीवेज की पाइप लाईन बिछ रही हैं। वही पठार के मंदिर के पास पेंबिंग ब्लाक लग रहें हैं। पठार पर महिलाओं ने अपने बिजली बिल की समस्या भी रखी। विधायक श्रीमती गौर का प्रत्येक स्थान पर जोर दार स्वागत भी हुआ। श्रीमती गौर के साथ एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती छाया ठाकुर, जोन अध्यक्ष श्री राजेष चैकसे, श्री हीरा लाल प्रजापति, श्री दलजित सिंह, श्री कन्छेदी लाल साहू, श्री शंकर लाल, श्री वी.के. शर्मा, श्री मनोज विष्वकर्मा सहित अन्य गण मान नागरिक उपस्थित रहें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.