Type Here to Get Search Results !

रात के आखिरी पहर से हो रही तेज बारिश के कारण चकला नाला उफान पर लोग जोखिम लेकर कर रहे नाला पार

बेगमगंज। क्षेत्र में पहले चक्रवाती तूफान के कारण बारिश हुई और अब मानसून सक्रिय होने से लगातार तीन दिन से कभी धीमी कभी तेज बारिश हो रही है ।रात के आखिरी पहर से लगातार 5 घंटे हुई तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं वही कोहनियां मार्ग पर चकला नाले के पुल पर करीब 2 फीट पानी होने के बावजूद लोग जोखिम लेकर नाला पार करते नजर आए और काफी तादाद में लोग नाला उतारने का इंतजार करते भी देखे गए।

चकला नाला उफान पर जोखिम लेकर लोग पार कर रहे ना

आपको बता दें कि रायसेन जिले में सबसे अधिक बारिश बेगमगंज क्षेत्र में होना बताया जा रहा है जा अभी तक करीब 13 इंच बारिश तहसील के रिकॉर्ड में दर्ज की गई है। 

जहां  मंगलवार की शाम से बीना नदी का बेरखेड़ी घाट के रिपटा कम स्टाप डेम के ऊपर पानी होने से ग्यारसपुर मार्ग बंद है। तुमरिया डैम के कारण खजुरिया मार्ग के पुलिया पर पानी होने के कारण आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं तो दूसरी ओर अब चकला नाला उफान पर आने से कम ऊंचाई के पुल पर पानी होने से आवागमन अवरुद्ध हो रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.