बेगमगंज। विश्व योग दिवस के उपलक्ष में शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड स्तरीय योग का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी की अध्यक्षता में किया गया। रेडियो के प्रसारण के माध्यम से संदेश, उद्बोधन सुनाकर एक साथ योगा कराया गया, साथ ही बताया गया कि योग के माध्यम से स्वस्थ रहने एवं मानसिक परेशानियों को दूर करने के लिए योग कितना आवश्यक है । अपने वक्तव्य में संस्था प्राचार्य एमएल बघेले द्वारा कहा गया कि योग से ही कर्मों में कुशलता आती है व्यवहारिक स्तर पर योग शरीर मन और भावनाओं में संतुलन और सामाजिक स्थापित करने का एक साधन है। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, राजस्व विभाग, वन विभाग न्यायपालिका आदि विभिन्न विभागों के कर्मचारी विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं उपस्थित हुए । वहीं सरस्वती विद्या मंदिर सहित कई प्राइवेट स्कूलों में भी योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विश्व योग दिवस पर योग करते हुए |
संचालन रिटायर्ड शिक्षक प्रदीप सोनी सोनी ने किया एवं आभार संस्था प्राचार् एमएल बघेले ने व्यक्त किया।