Type Here to Get Search Results !

विशेष जनसंपर्क अभियान की कार्य योजना को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचे - राकेश तोमर

बेगमगंज। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। केंद्र और प्रदेश की योजनाओं के माध्यम से गरीबों का जीवन बदल रहा है। इन 9 वर्षों में गरीब कल्याण की अनेक योजनाएं चल रही हैं, इन योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। भाजपा ने 30 मई से 30 जून के बीच विशेष जनसंपर्क अभियान के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यक्रम तय किया है। इस अभियान के दौरान हर बूथ तक केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता की है। 

भाजपा कार्यालय में बैठक का

यह बात दशहरा मैदान स्थित भाजपा कार्यालय में विशेष जनसंपर्क अभियान जिला संयोजक राकेश तोमर ने कही। उन्होंने कहा कि विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान व्यापारियों का सम्मेलन, विधानसभा स्तर पर विकास तीर्थ कार्यक्रम, वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ मण्डल स्तर पर भोजन पर चर्चा, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस पर योग कार्यक्रम, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ स्तर पर मनाना, 20 जून से 30 जून तक घर घर महा जनसंपर्क करना, 25 जून को आपातकाल की विभीषिका से सभी को अवगत कराना, पत्रकार, साहित्यकार, कवियों का सम्मेलन आदि कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई। 

बैठक में अतिथियों ने भारतमाता और पार्टी के पित्रपुरुषो के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया । बैठक में सर्वप्रथम मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धीरेंद्र कुशवाहा एवं डॉ जितेंद्र सिंह तोमर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शुभम दुबे एवं आभार प्रदर्शन अमर सिंह शाक्य ने किया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जिला मंत्री सुरेश ताम्रकार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, सुल्तानगंज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ यादव, राकेश भार्गव, सुदर्शन घोसी, हरि साहू, रामाधार चौरसिया, प्रभु सेन, दिनेश गुप्ता, महेश साहू, बृजेश लोधी, गुलाब रजक, अजय सिंह जाट, प्रवीण जैन, अजय जैन, लोकराज ठाकुर, शोभाराम नगरिया, नंदन व्यास, राजीव दुबे, हरिनारायण लोधी, परसोत्तम कुशवाहा, पूरन अहिरवार, मुकेश पाटकर, गोलू कुडरिया, राजकुमार साहू ,प्रदीप मोदी समेत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.