Type Here to Get Search Results !

खेल मैदान पर भवन बनाए जाने का विरोध

सीमांकन के बाद भी नहीं हटाया गया अतिक्रमण

शब्बीर अहमद, बेगमगंज। उत्कृष्ट स्कूल के पास करीब 40 एकड़ भूमि है जिस पर अतिक्रमण है सीमांकन के बावजूद भी चिन्हित अतिक्रमण को आज तक नहीं हटाया गया है बावजूद उसके खेल मैदान पर भवन निर्माण के लिए चूना डाल दिया गया है। जिसका विरोध करते हुए खेल मैदान को बचाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और हिंदू उत्सव समिति ने आज ठेकेदार के इंजीनियर को ज्ञापन सौंपाकर काम बंद करने के लिए चेताया।

ठेकेदार के इंजीनियर को ज्ञापन सौंपते

उत्कृष्ट विद्यालय पर जो खेल मैदान है उसको नष्ट किए जाने की कवायद जारी है । जिसे बचाने के लिए खेल प्रेमियों सहित  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और हिंदू उत्सव समिति मैदान में उतर गई है। कुछ  सत्ता पक्ष के लोग भी खेल मैदान बचाए जाने का समर्थन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गत वर्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर क्षेत्र के लोगों द्वारा भव्य स्वागत के साथ विभिन्न मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन उन्हें आमसभा के दौरान सौंपा गया था ।

तब उन्होंने मंच से ज्ञापन में उल्लेखित मांगो को पूर्ण किए जाने के आश्वासन के साथ नगर को खेल स्टेडियम दिए जाने की घोषणा की थी। तब खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान का  भव्य स्वागत के साथ आभार प्रदर्शन किया था लेकिन उक्त घोषणा पूर्व में की गई घोषणाओं की भांति कोरी रह गई ।

खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा खेल स्टेडियम निर्माण किए जाने की घोषणा के उपरांत एक उम्मीद जगी थी कि  इस क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतिभाओं को अब शायद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का अवसर प्रदान हो सकेगा ,क्योंकि क्षेत्र से विभिन्न खेलों में खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल का कप एवं शील्ड सहित प्रशस्ति पत्र हासिल कर चुके हैं ।

नगर का नाम रोशन करने वाले ऐसे खिलाड़ियों को अब निराशा हाथ लगी है कि उनका एकमात्र खेल मैदान भी सीएम राइज स्कूल के नवीन भवन की बलि चढ़ रहा है। शिक्षा विभाग एवं प्रशासन की हठधर्मिता के कारण ठेकेदार द्वारा खेल मैदान पर ही सीएम राइज स्कूल की नवीन भवन निर्माण किए जाने का काम शुरू कर दिया गया है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संदीप विश्वकर्मा हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय सहित खिलाड़ियों  ने सर्वप्रथम स्कूल के सीमांकन के बाद चिन्हित अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग के साथ ही ग्राउंड को छोड़कर अन्य स्थान पर स्कूल भवन बनाए जाने की मांग की है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.