Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर

10 व 11 जून को भी आयोजित होगा शिविर

88 दिव्यांगजनो ने उठाया सरकारी योजनाओं का लाभ

कानपुर| राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया| शिविर 10 व 11 जून को भी आयोजित होगा| शिविर में 88 दिव्यांग व्यक्तियों ने सरकारी योजनाओं का लाभ लिया| आज सामूहिक विवाह के लिये 8 आवेदको ने पंजिकरण कराया, बैटरी चलित ट्राई साईकिल 07, विकलांग पेन्शन 24 , रेलवे यूनिक कार्ड 10  , यूडीआईडी कार्ड 31, दुकान निर्माण व संचालन ऋण 6, दिव्यांग  विवाह पुरस्कार योजना के 2 फार्म भरे गये व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी |

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जो दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते है वो 10 , 11 जून को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में सम्पर्क कर सकते है| आज के शिविर में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, बंगाली शर्मा, गुड्डी दीक्षित ने सहयोग किया|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.