Type Here to Get Search Results !

दिवंगत इंजी को सैकड़ों कर्मचारियों ने मोन रखकर दी श्रद्धांजलि

ऊर्जा मंत्री एवं मुख्य महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर।  गत दिवस बिजली कंपनी कोलारस जिला शिवपुरी मैं युवा इंजी.नरोत्तम जाटव की पावर ट्रांसफार्मर को स्थापित कराए जा रहे कार्य के दौरान क्रेन के पलटने से अकाल मौत के मुंह में समाए अपने साथी को  श्रद्धांजलि देने ग्वालियर शहर एवं चंबल संभाग के सैकड़ों कर्मचारियों द्वारा मुख्य महाप्रबंधक बिजली कंपनी मोतीझील पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव गुप्ता को 4 सूत्रीय ज्ञापन पत्र उपाधि अभियंता संघ के जोनल अध्यक्ष एके सिंह एवं अरविंद सिंह सिकरवार एवं विद्युत अध्यक्ष फेडरेशन के प्रांतीय महासचिव नरेंद्र चौधरी एवं जिला अध्यक्ष   इंजी बृजेश राजे, इंजी विक्रम अहिरवार के नेतृत्व में संयुक्त ज्ञापन सौंपा गया जिसमें दिवंगत इंजी नरोत्तम जाटव  के परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी,परिवार को एक करोड का मुआवजा  नियमानुसार 5 MVA पावर ट्रांसफार्मर को चढाते समय उप महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी की उपस्थिति नहीं होने एवं दोषी अधिकारी के विरूध सख्तअनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की गई, तदोपरांत सैकड़ों  इंजीनियर एवं अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कर्मचारी ऊर्जा मंत्री के बंगले पर जाकर मंत्री जी को भी ज्ञापन दिया गया ऊर्जा मंत्री द्वारा इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल के समक्ष प्रमुख सचिव ऊर्जा से बात कर दिवंगत कर्मचारी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत  कर्मचारी को परिवार का सदस्य मानते हुए एक अच्छा निर्णय शासन स्तर पर कराने का आश्वासन पत्रोंपाधि अभियंता संघ एवं विद्युत अजाक्स फेडरेशन के प्रतिनिधियों और सैकड़ों कर्मचारियों के बीच दिया, ऊर्जा मंत्री जी कर्मचारियों से भी दिवंगत कर्मचारी के परिवार को यथासंभव आर्थिक मदद भी करने का अनुरोध किया जिस पर कर्मचारी संगठनों द्वारा बताया गया कि पूरे प्रदेश से कर्मचारी के परिवार को लगभग 10 लाख रुपए का सहयोग एकत्र किया जा चुका है जिस पर ऊर्जा मंत्री द्वारा अपने वेतन से दिवंगत कर्मचारी के परिवार को अपने वेतन से 21 हजार रुपए देने की घोषणा कर तत्काल भुगतान के निर्देश अपने स्टाफ को दिए, ज्ञापन सौंपने वालों में इंजी अभिषेक चौरसिया,  इंजी आयुषी अग्रवाल, इंजी शिवानी अग्रवाल,इंजी सुभाष धाकड़,इंजी मनोरमा बाथम, इंजी एस डी मिश्रा, इंजी मुकेश मिश्रा,इंजी विनेश राठौर,इंजी रोहित गुप्ता, इंजी निखिल शर्मा,इंजी सौरभ भदोरिया, इंजी पी के शर्मा, इंजी आसिफ खान,इंजी आर के शर्मा, इंजी एस के कपूर, इंजी हिमांशु शर्मा,इंजी जितेंद्र राठौर, इंजी हर्षा यादव, इंजी मूवीन, इंजी विकास गुप्ता, इंजी सुनीता राजोरिया,इंजी यश गुप्ता, इंजी आशीष रोशन, इंजी ब्रजेश बबेले, इंजी शुयस पांडे, इंजी रोहित गुप्ता, इंजी राजेश भार्गव, इंजी ओ पी आर्य,इंजी राकेश शर्मा, इंजी नीरज शाक्य,इंजी रंजीत सिंह भदौरिया,इंजी मिलन राज सिंह,इंजी सोमदत्त मिश्रा, इंजी बी पी गोयल,इंजी नीरज मल्होत्रा, इंजी प्रमोद कुमार,इंजी सर्वेंद्र चौधरी,  इंजी पूजा वर्मा, सुरति मिंज,जयंतीलाल जाटव,खरेश मालवीय, भगवत दयाल कुरेचया,धन सिंह गौतम ,राम रतन जाटव, महेश रत्नाकर, हरबिलास इंदौरिया ,हुकुम सिंह अहिरवार, आदि शामिल थे। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.