Type Here to Get Search Results !

आए दिन लग रही विद्युत केबल में आग

बेगमगंज। भीषण गर्मी में लोगों को विद्युत फालृट के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं बिजली केवल में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं लोग आशंकित हैं कि कहीं कोई बड़ी घटना घटित ना हो जाए क्योंकि शिकायत के बावजूद बिजली कंपनी सुधार की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। बिजली के खंभों पर मकड़ी के जालों के तरह डोरिया पर जाल फैला हुआ है ऐसे में आग लगना और उसके शोले नीचे गिरना दुकानदारों को परेशानी पैदा कर रहा है।

विद्युत केबल में लगी आग

महाराणा प्रताप रोड  मे करीब एक साल से बिजली के बिल में आग लगना आम बात हो गई है । जिससे यहां रहने वाले और बाजार मे आने जाने वाले  लोग  बडी दुर्घटना से बार बार बचते है‌। विधुत कंपनी के दफ्तर मे बार बार शिकायत करने पर कोई  उचित  कार्यवाई नही होती है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि किसी दिन कोई बड़ी घटना घटित हो गई तो उसका जवाबदार कौन होगा । जिस स्थान पर आग लग रही है वहां पर विश्ववर्मा टेन्ट हाउस है वहीं पर स्काई गारमेंट्स के अलावा अन्य गारमेंट्स की दुकानें हैं। विशेषकर महिलाओं का आवागमन ज्यादा होता है भीड़भाड़ वाला इलाका है उसके बावजूद बिजली कंपनी द्वारा जर्जर हो चुकी विद्युत केबल को सुधारा नहीं जा रहा है बदला नहीं जा रहा है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है।

इलाके में निवास करने वाले मनोज विश्वकर्मा, चंद्रेश जैन, जिनेश जैन, दीपू ताम्रकार, राजमल साहू, राजकुमार गुप्ता, चक्रेश जैन, हारून खान, रेहान खान, प्रवीण जैन आदि ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से बरसों पहले डाली गई केवल जो जर्जर स्थिति में पहुंच गई है उसे बदलने की मांग की है ताकि आए दिन केवल में लगने वाली आग से निजात मिल सके।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.