मुंबई। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में टीम इंडिया को 209 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम पिछले दस साल में एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आखिरी बार टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने इन 10 सालों में तीनों फॉर्मेट यानी टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत दर्ज की है।
भारत के ICC टूर्नामेंट में चैंपियन नहीं बन पाने के पीछे कई सवाल खड़े होते हैं। उन्हीं में से एक सवाल ये भी है कि क्या भारतीय टीम को अब फिर से विदेशी कोच अपॉइंट कर लेना चाहिए। जिनके साथ भारत ने 5 में से 3 ICC ट्रॉफी जीती थीं। 2013 के बाद भारत ने अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और अब राहुल द्रविड़ को भी कोच बनाया, लेकिन किसी ICC टूर्नामेंट में सफलता नहीं मिल सकी।