Type Here to Get Search Results !

गोंविदपुरा विधानसभा क्षेत्र में सर्वागीण विकास के लिये श्रीमती कृष्णा गौर विधायक द्वारा लगातार भूमि पूजन एक लोकार्पण जारी

भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र ने अब अपने सर्वागीण विकास का ब्लू-प्रिंट (Blue Print) तैयार कर लिया है। किसी भी समाज के विकास मे तीन पैरामीटर जैसे सुदृढ आवागाम के रास्ते, शिक्षा सुविधाये एवं शिक्षा के पर्याप्त साधन अपनी अहम भूमिका अदा करते है। गोविंदपुरा विधायक श्रीमती गौर ने लगभग दो कि.मी. लम्बी रू 165 लाख से निदानिश नगर में बनने वाली दो सड़को के भूमि पूजन के समय आम जनता को सम्बोधित करते हुये बताया कि गोंविंदपुरा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा के लिये अपनी आधारभूत संरचना लगातार मजबूत कर हो रहा है। इस क्षेत्र में जहाँ राष्ट्रीय स्तर का संस्थान एम्स है वही हताई खेड़ा मे 100 बिस्तरीय शासकीय अस्पताल अगस्त, सितम्बर से काम करना शुरू कर देगा।

श्रमिकों के लिये निर्मित बीमा अस्पताल को अब भारत सरकार चलायेगी। मजदूरो एवं उनके परिवार के 15 लाख सदस्यों को उच्च कोटि का इलाज मिलेगा। पूरे गोविन्दपुरा में 18 संजीवनी क्लीनिक बनकर तैयार हो रही है। इस क्षेत्र में पहले से ही पर्याप्त सिविल डिस्पेंसरी कार्य कर रही है।

श्रीमती गौर ने बताया कि क्षेत्र में 100 करोड रू की लागत से सी.एम. राइज स्कूल बनकर तैयार होगा कौशल विकास के लिये शीघ्र ही संत रविदास स्किल डेवलपमेंट पार्क 1000 युवक-युवतियो को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देगा जिससे उन्हें आसानी से रोजगार मिल सके।

विधायक श्रीमती गौर लोक निर्माण विभाग का राजधानी परियोजना प्रखण्ड द्वारा 13 करोड रूपये से बनने वाले 16 कि.मी लम्बे 13 कार्यो का इसी सप्ताह भूमि पूजन करेंगी। भूमि पूजन के पश्चात तत्काल मार्ग निर्माण भी प्रारम्भ हो रहा है।

श्रीमती गौर के लगातार प्रयास से क्षेत्र की जनता के अपार प्रसन्नता है। दानिश नगर में भूमि पूजन के समय एम.आई.सी सदस्य श्री जितेन्द्र शुक्ला, पार्षद वार्ड 53 प्रताप वारे, अर्चना परमार, जोन अध्यक्ष शीला पाटीदार मंण्डल अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र परिहार, श्री प्रदीप गुप्ता सहित सैकडों की संख्या में गंण मान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.