भोपाल। विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मंगलवार को मंत्रालय वल्लभ भवन, में जावद विधानसभा क्षेत्र के आमलीभाट में स्थापित होने वाले प्रदेश के पहले बायो टेक्नोलॉजी पार्क के भूमि पूजन एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक में जरूरी निर्देश दिए।
बैठक में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री निकुंज श्रीवास्तव, एमएसएमई विभाग के सचिव श्री पी. नरहरी, विज्ञान और मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉक्टर अनिल कोठारी समेत वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश के पहले बायोटेक्नॉलाजी पार्क निर्माण का भूमिपूजन 13 जुलाई को नीमच जिले की जावद तहसील के गाँव आमलीभाट में किया जायेगा। यह बायोटेक्नॉलाजी पार्क 100 करोड़ रुपए की लागत से 39.53 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित किया जाएगा। बायोटेक्नॉलाजी पार्क के भूमिपूजन के साथ ही राष्ट्रीय स्तर का दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ भी होगा।
मंत्री श्री सखलेचा ने भूमि-पूजन और सम्मेलन के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए है