बेगमगंज। तहसील अंतर्गत ग्राम पील पहाड़ी में मकान की छत के लिए लोहा बांधते समय लोहे का सरिया बिजली के तार से टकराने के कारण एक 45 वर्षीय मजदूर करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दें कि पीलपहाड़ी गांव में मकान निर्माण का काम चल रहा था जिसकी छत के लिए लोहे के सरियों का जाल बिछाया जा रहा था तभी एक सरिया वहां से निकले बिजली के नंगे तार से छू गया जिससे कल्याण सिंह 45 साल करंट की चपेट में आ गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर अन्य लोग अपने आप को बचाते हुए बिजली के तार से लोहे के सरिए को अलग किए। और गंभीर घायल को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छत पर लोहा बांधने में और भी मजदूर काम कर रहे थे यह तो अच्छा रहा कि जिस समय यह घटना घटी अन्य मजदूर करंट की चपेट से दूर रहने के कारण बच गए अन्यथा गंभीर घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना से गांव में शोक व्याप्त है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।