बेगमगंज। नगर में 51 वर्षों से लगातार धार्मिक सेवा संघ के तत्वाधान में निकाली जाने वाली जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा बड़ी धूम धाम से निकाली गई। जिसमें जगन्नाथ स्वामी के साथ भाई बलदाऊ बहिन सुभद्रा के साथ जगत कल्याण नंदीघोष ताल ध्वज व दर्पदलध नाम के रथों पर विराजमान होकर जन जन तक समय में पहुंचे। कार्यक्रम में विशेष रूप से क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह जी राजपूत, पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र ठाकुर सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों द्वारा पूजा अर्चना उपरांत रात को अपने हाथों से खींचकर कार्यक्रम की शुरुआत की। रथयात्रा में अस्वारोही दल,ध्वजाओं, पताकाओं के साथ भक्तों की टोली जय बलदाऊ जय सुभद्रा जय जय जय के जय घोष के साथ रथ खींचते हुए चल रहे थे वही जगन्नाथ का भात जगत पसारे हाथ की तर्ज पर लोग भात ग्रहण करने के लिए टूट रहे थे।
जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा का। |
रथयात्रा नगर के माला फाटक स्थित जगदीश मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य-मुख्य मार्गों राजपूत मोहल्ला किला बजरिया कबीर चौराहा गांधी बाजार पुराना बस स्टैंड सागर रोड नया बस स्टैंड से होते हुए राम नगर दशहरा मैदान पहुंची। जहां रात्रि विश्राम कर 21 जून बुधवार को दोपहर 2:00 बजे यात्रा पुनः अपने धाम जगदीश मंदिर माला पाठक वापस पहुंचेगी।
करीब 15 फीट ऊंचे सुन्दर रथ पर भगवान जगदीश स्वामी, बलदाऊ एवं सुभद्रा को बैठाकर यात्रा सुबह स्थानीय जगदीश मंदिर से प्रारंभ हुई। जिसका अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वहीं क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत द्वारा दशहरा मैदान स्थित भाजपा कार्यालय के सामने पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल द्वारा अपने निवास के सामने एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा करीब 2 दर्जन स्थानों पर रथ यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया रथ यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई पूरे नगर को धर्म ध्वजा बैनर आदि से सजाया गया था।
उल्लेखनीय है कि पूरे जिले में केवल बेगमगंज में ही पिछले 51 वषोंं से सफलता पूर्वक रथयात्रा का संचालन किया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने तहसील भर के दूर-दूर ग्रामों सुल्तानगंज, सुनवाहा, सिलवानी, गैरतगंज आदि सहित अनेक ग्रामों से हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए नगर में पहुंचे। जहां पर भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने के लिए कतारवद्ध तरीके से खड़े देखे गए। जैसे ही रथयात्रा प्रारम्भ हुई तो उनके रथ के आगे भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शन के लिए महिलाओं एवं पुरुषों व बच्चों की भारी भीड़ सड़क के दोनों और कतार में खड़ी हुई थी। जैसे-जैसे रथ आगे बढ़ रहा था । वैसे- वैसे भक्तों के जयकारों के साथ श्रद्धा बढ़ती जा रही थी।
इस अवसर पर रथ यात्रा समिति के सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों द्वारा भीड़ को काबू करने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ी । रथ यात्रा में डीजे एवं बैंड बाजों की धुन पर नाचते - भजन कीर्तन करते श्रद्धालुओं की टोलिया चल रही थी।
धार्मिक सेवा संघ के अध्यक्ष अजय जाट, सचिव राजकुमार दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, सुरेश ताम्रकार, डॉ जितेंद्र तोमर, संजय बुंदेला, बृजेंद्र बड़ेदा, पुरुषोत्तम कुशवाहा,बृजेश लोधी सोमत सिंह कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, राकेश भार्गव, सालगराम नेमा, संदीप विश्वकर्मा, उपेंद्र ठाकुर, चंद्रेश जैन, गुलाब रजक, महेश नेमा, राजीव दुबे जाहर सिंह लोधी प्रकाश पटेल सहित अनेक समाज बंधु व्यवस्थाएं करते नजर आए।