बेगमगंज। विगत दिनों रायसेन जिले के बम्होरी में लाडली बहना सम्मेलन में पधारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे जिले को करोड़ों रुपए की सौगातें दी गई वहीं बेगमगंज तहसील के लिए क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह के प्रयासों से मुख्यमंत्री द्वारा आगामी सदस्य महाविद्यालय में कक्षाओं का उन्नयन नगरपालिका के विशेष कार्यों के लिए विशेष निधि सुल्तानगंज को तहसील का दर्जा मैंने की घोषणा क्षेत्र को बड़ी सौगात में प्राप्त हुई है वहीं पूर्व से स्वीकृत क्षेत्र के दो सब स्टेशन का भूमि पूजन और सीएम राइज उत्कृष्ट स्कूल के भवन निर्माण का भूमि पूजन कर निर्माण का रास्ता साफ करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। और लोग मुक्त कंठ से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
लाडली बहना सम्मेलन कार्यक्रम |
खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री विधायक का आभार व्यक्त करने वालों में नत्थू सिंह बड़े भैया, वैजनाथ सिंह यादव, जगदीश लोधी, बृजेंद्र सिंह बड़ेदा, बलराम सिंह ठाकुर, जयकुमार जैन, कमल सिंह साहू, सुरेश ताम्रकार, नपा अध्यक्ष संदीप लोधी उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी, जनपद अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर मेहरबान सिंह लोधी, राकेश भार्गव भगवान सिंह लोधी, हाफिज मो. इलियास, शाराक शाह खान, शहादत अली, पार्षद बृजेश लोधी, ओमकार यादव, अजय जैन, प्रवीण जैन, महेश चंद्र साहू, लोकराज सिंह ठाकुर, अजय जाट, गुलाब रजक, घासीराम राज, राजीव दुबे, हरि साहू, अमजद अली, गायत्री शोभाराम नगरिया, राजकुमारी शाक्य ज्योति श्रीवास्तव, सविता भार्गव, जफर मंसूरी समेत अनेकों लोग शामिल हैं।