बेगमगंज। परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी एसडीओपी सुनील वरकडे एवं केंद्र के सदस्यों द्वारा पिछले कुछ माह से अलग रह रहे पति - पत्नी के बीच सुलह समझौता कराकर फिर से साथ रहने को राजी किया । जिससे एक परिवार और बिखरने से बच गया।
एसडीओपी सुनील वरकडे पति पत्नी के बीच समझौता कराते हुए। |
एसडीओपी सुनील कुमार वरकड़े के मार्गदर्शन में परिवार परामर्श केंद्र में पतिपत्नी के बीच विवाद का मामला आने पर केंद्र के सदस्यों द्वारा समझौता कराया गया। ग्राम वीरपुर निवासी कैलाश अहिरवार की पुत्री नेहा अहिरवार का विवाह सागर जिले के राहतगढ़ थाना अंतर्गत गाजीखेड़ी ग्राम के निवासी सुरेंद्र अहिरवार पिता पूरन अहिरवार के साथ वैदिक रीति रिवाज से संपन्न हुआ था।
दोनों पति पत्नी अच्छे से रहकर जीवन यापन कर रहे थे लेकिन कुछ गलतफहमियों के कारण दोनों में बीच-बीच में विवाद होने लगा । एक बार विवाद इतना बड़ा कि पत्नी नेहा अहिरवार अपने पति सुरेंद्र को छोड़कर अपने पिता के पास वीरपुर गांव अपने मायके में आकर रहने लगी । जबसे दोनों के बीच तनातनी चल रही थी
मामला परिवार परामर्श केंद्र में आने के बाद दोनों के बीच कई बार की काउंसलिंग कराने के पश्चात सुलह समझौता कराया गया। पत्नी नेहा अहिरवार अपने पति सुरेंद्र अहिरवार के साथ रहने को तैयार हो गई और हंसी खुशी अपनी ससुराल गाजीखेड़ा ( राहतगढ़ ) चली है।