बेगमगंज। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब बेगमगंज में देखने को मिलने लगा है मौसम विभाग के अनुसार तेज रफ्तार हवा के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी और बुधवार के दिन के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था। जिसके नतीजे में दोपहर बाद हवा के साथ तेज बारिश शुरू हुई जिससे चारों ओर पानी ही पानी हो गया। बारिश होने से गर्मी से लोगों को जरूर राहत हुई लेकिन बारिश बंद होने के बाद उमस से लोग परेशान नजर आए।
बारिश का |
जहां कुछ लोग इस बार इसको चक्रवाती तूफान का असर बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे फ्री मानसून बारिश कह रहे हैं। करीब आधा घंटे हुई बारिश से शहर तरबतर हो गया कई स्थानों पर सड़कों पर से पानी बहने लगा। आसमान पर अभी भी बादलों का डेरा है और बिजली चमकने के साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है। उम्मीद की जा रही है कि अभी बारिश का दौर जारी रहेगा।