बेगमगंज। नगर के वार्ड क्रमांक 11 में 23 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के भवन निर्माण का भूमिपूजन नपाध्यक्ष संदीप लोधी एवं नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोसी के करकमलों द्वारा पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में हुआ।
मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक 23 लाख की राशि से भवन का निर्माण कार्य किया जाना है इस अवसर पर नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण के आयोजन पर समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहाकि सड़क ,बिजली , पानी ओर सफाई के साथ नागरिकों को उनके ही मोहल्ले में स्वास्थ्य सुविधा मिल जाए । तभी संपूर्ण विकास माना जाएगा।
नपाध्यक्ष श्री लोधी ने निर्माण एजेंसी एवं नगरपालिका के तकनीकी अमले को भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं सुंदर बनाए जाने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि घटिया निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
नगर के सबसे ज्यादा पिछड़े हुए वार्ड में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक वरदान साबित होगा क्योंकि क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की संख्या बहुत ज्यादा है जोकि समय पर अपना इलाज नहीं करा पाते हैं क्लीनिक के खुलने से प्राथमिक उपचार के साथ समय पर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मिल जाएगी इसके लिए निशुल्क दवाओं के साथ डॉक्टर सहित अन्य स्वास्थ्य अमला भी मौजूद रहेगा जोकि लोगों के उपचार में मदद करेगा ।
इस अवसर पर पार्षद पति घासीराम राज , पार्षदों में अजय जाट , लोकराज ठाकुर , गुलाब रजक , बृजेश लोधी राजीव दुबे इत्यादि सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे। 1 नगर के वार्ड 11 में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण का भूमि पूजन ।