भोपाल। प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरुर ने मध्यप्रदेश में संगनात्मक गतिविधियों को विस्तार देते हुए इलेक्शन मैनेजमेंट गुरु और संचार माध्यम विशेषज्ञ धर्मेंद्र शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके बाद शर्मा ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से प्रोफेशनल्स को जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय युवाओं में डेवलपमेंट और प्रोग्रेस के लिए नए-नए आइडिया के साथ काम करने को मौका देकर एक मंच पर लाया जाएगा। इसके साथ ही गांवों और कस्बों में मेडिकल कैंप लगाने की शुरूबआत हो गई है, जिनके माध्यम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की अगुवाई में शुरू की गई योजनाओं और आगे कांग्रेस के वचन पत्र के बारे में बताया जा रहा है। इनमें किसान कर्जमाफी, 1500 रुपए मासिक नारी सम्मान, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, बिजली बिल हाफ योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इलेक्शन मैनेजमेंट गुरु धर्मेंद्र शर्मा बने प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष
जून 10, 2023
0
Tags