मुंबई। सारा अली खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सारा एयरपोर्ट पर इंडियन लुक में नजर आईं। फैंस को उनका ये सादगी भरा लुक काफी पसंद आ रहा है।
वीडियो में सारा यलो सलवार सूट में दिखाई दे रही हैं। हाथों में मैचिंग चूड़ियां, कान में झुमके और बिंदी लगाए हुए सारा काफी प्यारी लग रही हैं। उन्होंने स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज भी दिए। सारा का ये सादगी भरा लुक देख प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, नेचुरल ब्यूटी'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'सारा एक राजकुमारी की तरह सुंदर हैं। उन्हें दिखावा करने की जरूरत नहीं है। डाउन टू अर्थ'। तो वही तीसरे ने लिखा, सारा की ड्रेसिंग सेंस सारी एक्ट्रेसेस से बेस्ट है'।