Type Here to Get Search Results !

जीवन को तनाव मुक्त करने की कला सीखे : ब्रह्माकुमारीज बीके डॉ. रीना

बेगमगंज। ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा मानव जीवन को तनाव मुक्त करने एवं नशा मुक्त व खुशहाल जीवन जीने का संदेश देने के उद्देश्य सेक् बेगमगंज में टीवी सीरियल अकबर बीरबल के कलाकार इंडिया एशिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर हास्य सम्राट हैरी ने अदभुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय जादू के कारनामें प्रस्तुत किए।

गुरुवार की रात गांधी बाजार में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के तत्वावधान में एशिया का सबसे छोटा जादूगर 10 वर्षीय जतिन द मैजिशियन के द्वारा खाली हाथों से नोटों की बारिश रंगीन मायाजाल का करतब दिखाए गए। वही शिक्षाप्रद संदेशात्मक नाटकों के द्वारा लोगों को सात्विक जीवन जीने की कला से परिचित कराया गया । कलाकारों द्वारा नशा मुक्त- व्यसन मुक्त नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से सभी नगरवासियों को नशा एवं व्यसन से दूर रहने के लिए शिक्षाप्रद संदेश दिया । सैकड़ो की संख्या में  नगरवासी ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यक्रम में हुए शामिल।

ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. डॉ.रीना दीदी द्वारा तनावग्रस्त जीवन को खुशहाल बनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को 5 विशेष संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई गई । दीदी ने कहाकि सभी को रोज यह पांच संकल्प सुबह-सुबह करना है-   मैं शक्तिशाली आत्मा हूं । मैं खुशनसीब आत्मा हूं । भगवान मेरे साथ है । मैं स्वस्थ आत्मा हूं।  मेरा घर स्वर्ग है। इस अवसर पर संकल्पित होते हुए जनसमूह ने यह वायदा किया कि हम इन 5 संकल्पों को अपने जीवन में जरूर से जरूर अपना करके अपना जीवन सुखमय, खुशहाल,  तनाव मुक्त बनाने का दृढ़ संकल्प लेते हैं।

इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम की सराहनीय पहल की नगरवासियों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि कलाकारों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई वह प्रेरणादायक एवं सराहनीय है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि  हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय राय ,  पार्षद प्रतिनिधि व ब्लॉक  कांग्रेस अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा   जनपद सदस्य वीरेंद्र यादव ,,  गुलाब रजक पार्षद ,  सेवानिवृत्त शिक्षक प्रदीप सोनी , हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ठाकुर , प्रकाश सिंह ठाकुर , विनोद गुप्ता ,बीएल शर्मा एवं ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सभी समर्पित भाई बहने भारी संख्या में   मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.