900 लीटर लहान नष्ट कर 85 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्टी के उपकरण किये जप्त
भोपाल। गृह मंत्रालय द्वारा दिंनाक 12.06.23 से 26.06.23 तक चलाये जा रहै नशे से आजादी पखवाडा के तहत् अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसोर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था । जिसके तहत् श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र तारणेकर एवं अनुविभागीय़ अधिकारी महोदय गरोठ सुश्री निकिता सिँह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार के नेतृत्व मे मुखबिर सुचना पर नशा खोरो सोदागरो के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर गरोठ क्षेत्र के ग्राम पिपल्या जत्ति बाछडा डेरा पर दबिश दी गई जहा तालाब किनारे व जंगल मे लोग शराब बनाते दिखाई दिये जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे जो पुलिस बल द्वारा आरोपीयो को पकडने का प्रयास किया गया परन्तु आरोपी घने जंगल का फायदा उठाकर मोके से भाग निकले जो पुलिस बल द्वारा अलग अलग स्थान से कुल 85 लीटर अवेध हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की गई व तालाब के किनारे अलग अलग स्थान पर 65 प्लास्टिक की केनो मे भरा सडा-गला कुल 900 लीटर लहान नष्ट किया गय़ा व कच्ची शराब बनाने की भट्टी के उपकरण जप्त किये गये । जो वापसी पर कुल 04 आरोपीयो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गये ।
अपराध क्र0 /धारा, नाम आरोपी, जप्त मश्रुका
1
255/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम
भवानीराम उर्फ भोना पिता मोतीलाल बाछडा नि0 पिपल्या जत्ति डेरा
55 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब व कच्ची शराब बनाने की भट्टी के उपकरण जप्त किये गये
2
257/23 धारा 34 आबकारी अधिनियम
दिलीप पिता देवीलाल बाछडा नि0 पिपल्या जत्ति डेरा
10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब
3
258/23 धारा 34 आबकारी अधिनियम
अरविन्द पिता देवीलाल बाछडा नि0 पिपल्या जत्ति डेरा
10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब
4
259/23 धारा 34 आबकारी अधिनियम
रमेश पिता खयालीराम बाछडा नि0 पिपल्या जत्ति डेरा
10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ व गरोठ पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा ।