एक सप्ताह से पांचों जगह विद्युत सप्लाई बंद "
जली हुई डीपी का । |
बेगमगंज। विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी के चलते आम उपभोक्ता त्रस्त है। घंटों विद्युत व्यवस्था ठप रहने एवं मनमाने विद्युत बिलों के आने से लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं। सरकार द्वारा निरंकुश हो चुकी विद्युत वितरण कंपनी पर अंकुश नहीं लगाए जाने से आमजन बहुत ज्यादा परेशान है।
सरकार के प्रति गुस्से का इजहार करते हुए पांचों मोहल्ले के निवासी आरोप लगा रहे हैं कि सरकार ने ही विद्युत वितरण कंपनी को मनमानी करने की खुली छूट दे दी है । पिछले एक सप्ताह से नगर के 5 मोहल्ले माला फाटक , पक्का फाटक चोर बाबड़ी , काजी मोहल्ला , मुकरबा एवं मंडी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई करने वाली विद्युत डीपी जोकि काजी मोहल्ले में नीम वाली मस्जिद के ठीक सामने स्थापित है , उसके जल जाने के कारण पिछले एक सप्ताह से उपरोक्त क्षेत्रों में अंधेरा छाया हुआ है एवं पेयजल सप्लाई ठप पड़ी हुई है । जिसके कारण लोगों में आक्रोश है ।
इसकी शिकायत भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद शारिक शाह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह को करते हुए आरोप लगाया है कि अत्यंत गरीब एवं पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण उपरोक्त वार्डों में विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही ।
एक सप्ताह होने को है जली हुई विद्युत डीपी को विभाग द्वारा नहीं बदला गया है । जिसके कारण भीषण गर्मी में बिजली नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं । वही पेयजल व्यवस्था ठप है एवं आटा चक्कियां बंद पड़ी है।
यहां के बाशिंदों को आसपास के मोहल्ले में जाकर आटा एवं पानी की व्यवस्था करना पड़ रही है । विद्युत अधिकारियों को मोबाइल लगाए जाने पर यह उठाते नहीं है । कार्यालय में कोई शिकायत कक्ष स्थापित नहीं है , यहां की शिकायत दर्ज कराई जा सके। औपचारिक रूप से शिकायत लेने वाले जिन कर्मचारियों के नाम बताए जाते हैं ।वह मौके पर नहीं मिलते और ना ही मोबाइल उठाते हैं । विद्युत वितरण विभाग के अधिकारियों की मनमानी के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मनमाने विद्युत बिलों से उपभोक्ताओं का तेल निकाला जा रहा है लेकिन पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है। 24 घंटे में 8 से 10 बार आने- जाने वाली बिजली ने गर्मी के इस मौसम में लोगों को हलाकान कर रखा है ।
अघोषित विद्युत कटौती के चलते नागरिकों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर विद्युत आधारित धंधों में फोटोकॉपी मशीन , फोटोग्राफी , वेल्डिंग वर्क , एमपी ऑनलाइन , आटा चक्की , कोल्ड ड्रिंक शॉप इत्यादि जैसे कारोबार ठप हो गए हैं ।
उपरोक्त कार्यों के लिए लोगों को बिजली आने की प्रतीक्षा करना पड़ रही है जैसे ही बिजली आती है तो लोग अपने-अपने काम करवाने के लिए संबंधित दुकानों पर भीड़ लगा लेते हैं लेकिन आधा घंटे या एक घंटे रहने के बाद पुन बिजली गोल हो जाती है , तो लोग घण्टों परेशान होने लगते हैं ।
निरंकुश विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाने वाले कांग्रेसियों का भी कहना है कि कमलनाथ सरकार में 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त ओर भरपूर मिल रही थी । इस तरह की आंखमिचोली नहीं हो रही थी । वर्तमान में दिन - दिन भर बिजली गुल रहने से काम धंधे वाले लोगों सहित आमजन भी परेशान हैं । विद्युत वितरण कंपनी के हठधर्मी अधिकारियों द्वारा विद्युत सप्लाई एवं विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है पिछले एक सप्ताह से 3 वार्डों के 5 मोहल्ले कर लोग डीपी जल जाने के बाद से अंधकार में हैं । पूरे के पूरे मोहल्ले में बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। यहां के बाशिंदों को पेयजल समस्या सहित आटा पिसाने एवं पेयजल की व्यवस्था के लिए पड़ोस के मोहल्लों में जाना पड़ रहा है।
वार्डवासियों द्वारा बताया गया कि वह लोग समय पर बिजली बिल का भुगतान कर देते हैं कहीं कोई डिफाल्टर नहीं है फिर भी 7 दिन से अधिक हो गए यहां की डीपी जली पड़ी है । प्रतिदिन विद्युत मंडल कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद भी आज दिनांक तक जली हुई डीपी को नहीं बदला गया है । विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक विजय घोघमारे से संपर्क किया गया तो उन्होंने शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार किए जाने की बात कही है ।