मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन पर जुटी हुई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्ट्रेस की एक तस्वीर देखकर फैंस ने उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। इस तस्वीर को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कार्तिक और कियारा हाल ही में फिल्म प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे थे।
रविवार को कार्तिक ने फिल्म के प्रमोशनल इवेंट से कियारा के साथ एक तस्वीर शेयर की। इसे शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘पक्का? सौ टका! सत्यप्रेम की कथा। 5 दिन बाद..।’ तस्वीर में कियारा कोर्ड सेट में नजर आ रही हैं।