Type Here to Get Search Results !

इस गर्मी ने लोगों को किया हलाकान

बेगमगंज। सूरज के तीखे तेवर गर्म हवाओं ने लोगों को भला दान करके रख दिया गया है क्षेत्र में इन दिनों भीषण तेज गर्मी से लोग परेशान नजर आ रहे हैं।  दिन का तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है । जिसके कारण लोगों को नौतपा जैसा एहसास हो रहा है हर चीज तप रही है। लोगों का रुझान शीतल पेय पदार्थों की ओर बढ़ा है गर्मी को शांत करने के लिए लोग कच्चे आम का पना, लस्सी, जलजीरा, गन्ने के रस आदि का इस्तेमाल तेजी से कर रहे हैं वही युवा विदेशी कंपनियों के जूस आदि पीकर गर्मी को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। दिन में कई बार आसमान पर बादल भी छा जाते हैं जिससे थोड़ी देर को लोगों को राहत मिलती है लेकिन उन्हें उमस बेचैन करती रहती है। ऐसे में हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम में बदलाव जरूर आता है लेकिन उसको लेकर बुजुर्गों का कहना है कि यदि मानसून से पूर्व बारिश होती है तो मानसून लंबा खिंच सकता है जिससे और अधिक लोगों को परेशानी सहन करना पड़ सकती है जहां इंसान गर्मी से परेशान है वही मवेशी भी गर्मी से परेशान होते दिखाई दे रहे हैं वे अपनी प्यास बुझाने पानी के लिए यहां वहां पहुंच रहे हैं और कीचड़ भरे स्थानों पर भरे पानी में घुसकर गर्मी से निजात पा रहे हैं।

गर्मी के तीखे तेवरों के बीच आसमान पर बनती आकृतियां

ऐसे में बार-बार बिजली की आंख  मिचोली लोगों पर कहर ढा रही है मध्यम और गरीब परिवार के लोग जिनके घरों पर इनवर्टर नहीं है उन्हें अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रात के समय बिजली जाने पर उन्हें घर के बाहर या अपने मकान की छत पर जाकर सोना मजबूरी बना हुआ है। कुल मिलाकर आम आदमी और किसान बेसब्री से मानसून का इंतजार कर रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.