भोपाल। व्यापारियों और उद्योगपतियों की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित संस्था भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वाट्सएप ग्रुप एडमिन से चेंबर अध्यक्ष को ही रिमूव कर दिया गया है, जिससे ग्रुप में भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट वाली स्थिति बन गई। इसको लेकर चेंबर अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से मुलाकात करके हकीकत बताई, जिस पर उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए है।
इस बारे में चेंबर के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह पाली ने बताया कि चेंबर चुनाव के बाद सदस्यों तक जानकारी पहुंचाने और संपर्क के लिए आनंद राय नामक व्यक्ति को भुगतान करके वाट्सएप गु्रप बनवाए गए थे, जिसका एडमिन चेंबर अध्यक्ष पाली ही थे। अचानक चेंबर के सदस्य संदीप गोधा को ग्रुप एडमिन बनाने के साथ ही पाली को एडमिन से हटा दिया गया। इसके बारे में आनंद राय से पूछने पर बताया कि संदीप गोधा के कहने पर ऐसा किया गया है। इसके साथ ही आनंद राय इस गड़बड़ी को सुधार भी नहीं रहा है। इससे ग्रुप में व्यापारियों को भड़काने के लिए गलत मैसेज की आशंका हो गई है, जिसको लेकर व्यापारियों को एक-एक करके स्थिति स्पष्ट की जा रही है। पाली ने पुलिस को बताया कि साजिश करके एडमिन से उनको रिमूव करने से छवि खराब हुई है, वहीं व्यापारियों को भी गलत जानकारी देकर भड़काने की आशंका है।