Type Here to Get Search Results !

स्पार्किंग के साथ लगी आग , बिजली व्यवस्था हुई थी

बेगमगंज। नगर के वार्ड क्रमांक 2 मुकरबा मोहल्ले में स्थित ट्रांसफार्मर के ऊपर विद्युत लाइन में बीती रात  एकाएक स्पार्किंग के पास आग लग गई और देखते ही देखते धू-धूकर  लाइन जलने लगी। 

वार्ड क्रमांक 2 मुकबरा में ट्रांसफार्मर के ऊपर विद्युत लाइन में लगी आग का।

विद्युत लाइन में आग लगते देख अफरा-तफरी का माहौल हो गया। क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि जफर शाह ने विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी । तब कुछ देर बाद विद्युतकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जलते हुए तारों को डिस्कनेक्ट कर के आग पर काबू पाया ।

 2 घंटे की मशक्कत के बाद फिर से क्षेत्र की विद्युत सप्लाई को चालू किया गया । उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह से शहर में स्थित ट्रांसफार्मर अथवा विद्युत लाइन में कहीं ना कहीं स्पार्किंग के साथ आग लगने की करीब एक दर्जन  घटनाएं हो चुकी है।

बताया जाता है कि इस बार वर्षा पूर्व विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों का मेंटेनेंस नहीं होने और बरसों पुरानी जीर्ण-शीर्ण विद्युत लाइन कई जगह लूज लटक रही है । जोकि जरा - सी हवा चलने से आपस में टकराने से स्पार्किंग के साथ या तो आग लग जाती है या फिर फॉल्ट होने से लाइन बंद हो जाती है । पिछले कुछ वर्षों से नगर की विद्युत लाइन का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण यह स्थिति निर्मित हो रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.