Type Here to Get Search Results !

आगजनी के आरोपियों की गिरफ्तारी के विरोध में विधायक ने किया थाने का घेराव

बरेली। बरेली एवं आसपास चल रहे रेत के बैध और अवैध कारोबार के कारण रेत माफियाओं , ग्रामीणों के बीच संघर्ष तो आएदिन होता रहता है वही अब रोड निर्माण  ठेकेदार  घटनाओं के शिकार होने लगे हैं।

विगत दिनों भारकच्छ थाना क्षेत्र में रेत के डम्फर में आग लगाने की घटना सामने आयी थी , हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया था ।अब समीपस्थ ग्राम बगलवाड़ा में रोड निर्माण के ठेकेदार के प्लांट में घुसकर कुछ आरोपियों ने जबरन रेत खरीदने का दबाव बनाया और कहासुनी होने पर ठेकेदार की पोकलेन मशीन में आग लगा दी एवं रोड ठेकेदार के कर्मचारियों से मारपीट भी की थी और फायरिंग की घटना भी हुई थी विगत 8 जून से ही  घटना की जांच की जा रही थी जांच एवं तथ्यों के आधार पर पुलिस के द्वारा समीपस्थ ग्राम बगलवाड़ा एवं सतरावन के कुल 4 आरोपियों की शिनाख्त की गई एवं 4 आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज कर 4 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जैसे ही  उन्हें थाने लाया गया उदयपुरा विधायक देवेंद्र पटेल भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए एवं थाने में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया उनका कहना था कि इन आरोपियों को बिना किसी सबूत के आधार पर मुलजिम बनाया गया है यह कार्यवाही राजनीति से प्रेरित भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाना चाहिए हालांकि पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी।

इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने फ़ोन नही उठाया इससे पुलिस की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है।

इनका कहना है-

पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर की गई कार्यवाही बिना किसी सबूत के आधार पर की गई है। हम पुलिस की इस संदेहास्पद कार्यवाही की विरोध करते है एवं मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जाएगी।

              देवेंद्र पटेल विधायक उदयपुरा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.