बेगमगंज। नगर के कई वार्डों में जलभराव के पिछले कड़वे अनुभव के मद्देनजर नगर पालिका परिषद द्वारा मानसून के पूर्व नगर के जलभराव क्षेत्र में स्थित बड़े नालों एवं नालियों का विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सफाईकर्मियों द्वारा सफाई अभियान शुरू करते हुए सफाई की जा है ।
नालों एवं नालियों की सफाई करते हुए सफाईकर्मी। |
नगर में सफाईकर्मियों की दो टीम काम कर रही हैं । जो अलग-अलग वार्डों में जाकर कचरे से फंसे हुए बड़े नाले व नालियों को साफ करने का कार्य कर रही है ।
सफाईकर्मियों द्वारा दशहरा मैदान के पीछे राम नगर - श्याम नगर से निकलने वाला नाला , पलकमति नाला , नया बस स्टैंड एवं पुराना बस स्टैंड की पुलिया के नीचे वाला नाला , सागरमल की पुलिया सहित अन्य वार्डों में नाले एवं नालियों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है । ताकि बरसात के मौसम में नगर में कहीं भी जलभराव ना हो सके । इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ।
सफाई दरोगा दिनेश सपेरे ने बताया कि इस समय युद्ध स्तर पर कार्यक्रम चल किया जा रहा है । पिछले वर्ष बरसात के मौसम में नाले व नालियों के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई थी ।
अब बारिश का समय आ चुका है प्री मानसून ने भी दस्तक दे दी है । इसी को देखते हुए नालों व नालियों को ठीक ढंग से साफ सफाई कराई जा रही है ।वैसे भी नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । बड़े-बड़े नाले व नाली एवं छोटी नालियों में सफाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है । ताकि लोग नालियों में कचरा ना डालें और आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें ताकि
मौसमी बीमारियों से बचा जा सके ।वहीं दुकानदारों को भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें जाने के निर्देश दिए है। दुकानदारों को समझाइश दी गई है कि वह अपनी दुकानों का कचरा नालियों में ना डालें , स्वच्छता बनाए रखें । यदि उन्होंने उल्लंघन किया तो जुर्माना लगाया जाएगा ।
वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 9 तक की सफाई व्यवस्था सफाई दरोगा रघुवीर एवं वार्ड क्रमांक 10 से लेकर 18 तक की कमान सफाई दरोगा दिनेश सपेरे के हाथ होकर दो सफाई टीम मुस्तैदी से सफाई अभियान में जुटी हुई है ।
नपाध्यक्ष संदीप लोधी का कहना है कि मानसून ने दस्तक दे दी है ऐसे में जलभराव के पिछले अनुभवों को देखते हुए नगर के बड़े नालों एवं नालियों का सफाई अभियान शुरू कराया गया है ताकि इस वर्ष बारिश में कहीं जलभराव से नागरिक परेशान ना हो सके । पिछले एक माह से लगातार 2 टीम इस अभियान में जुटी हुई है ।