Type Here to Get Search Results !

शासकीय विद्यालयों में उत्साहपूर्वक मनाया गया प्रवेश उत्सव"

बेगमगंज। नवीन शिक्षा सत्र वर्ष 2023 -24 में प्रवेश के लिए आज सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय सहित सभी शासकीय विद्यालयों में प्रवेश उत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया । स्कूलों में कक्षा 9 वीं  से 12 वीं तक में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के पहुंचने पर प्राचार्य एमएल बघेल,  द्वारा छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों का तिलक लगाकर पुष्पमाला से अभिवादन किया गया।

सीएम राइज स्कूल प्राचार्य एमएल बघेल प्रवेश उत्सव पर नवीन विद्यार्थियों का अभिवादन करते हुए

आज प्रथम दिन विद्यालय में 8 छात्र-छात्राएं  कक्षा 9 वीं  में प्रवेश लेने के लिए पहुंचे थे। जिनकी प्रवेश संबंधी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात उन्हें प्रवेश दिया गया ।

ठीक इसी प्रकार नगर के शासकीय कन्या एमएलबी विद्यालय में भी प्राचार्य आरजी कुर्मी द्वारा प्रवेश लेने पहुंची छात्राओं का तिलक एवं पुष्पमाला से स्वागत किया गया । आज कन्या विद्यालय में  छात्राओं द्वारा कक्षा 9 वी में प्रवेश लिया गया। यहां भी पिछले सत्र में  छात्रों की संख्या 1680  बहुत ज्यादा थी।

विद्यालय का परीक्षा परिणाम जिले में बहुत अच्छा आने से इस बार निजी स्कूलों की छात्राएं भी प्रवेश लेने आ रही है  इसलिए संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। 

सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एमएल बघेल  ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय जब से सीएम राइज स्कूल की श्रेणी में चयनित हुआ है ,  उच्च स्तरीय पढ़ाई के मद्देनजर तब से यहां प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले सत्र में 1780  विद्यार्थी थे। इस सत्र में संख्या और अधिक बढ़ सकती है क्योंकि अंग्रेजी माध्यम से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है जोकि प्राइवेट स्कूल छोड़कर यहां पर आ रहे हैं।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरजी कुर्मी ने बताया कि तहसील के हायर सेकेंडरी स्कूलों में सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय  व शासकीय कन्या विद्यालय बेगमगंज एवं सुल्तानगंज , तुलसीपार ,वीरपुर , सुनेहरा , पड़रिया राजाधार  ,मरखंडी , बड़गवां , बांसादेही , सुमेर तथा हाई स्कूलों में खजुरिया बरामद गढ़ी  , कुंडा , गुलवाड़ा , बिछुआ जागीर  , महुआखेड़ा कला , मारखेड़ा टप्पा  , उमरखोह , मूडला चावल  ,चांदबढ़ , नई गढ़िया इत्यादि ने आज प्रवेश उत्सव के दिन 242 छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 9 वीं में प्रवेश लिया गया है। 

शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 99% आने से निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों का रुझान इस और बड़ा है। वहां से छोड़कर शासकीय विद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.