भोपाल। संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा है कि भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा के अवसर पर देश और विदेश से असंख्य भक्त जगन्नाथपुरी, पहुँचते हैं। आप और हम भाग्यशाली हैं कि हम भगवान श्री जगन्नाथ को भोपाल में ही ले आए क्योंकि भगवान तो भाव के भूखे हैं, जहाँ भाव से याद करेंगे प्रभु की उपस्थिति वहां हो जाएगी। मंत्री सुश्री ठाकुर मानस भवन में श्री कृष्ण चैतन्य प्रेम भक्ति संकीर्तन मंडल के 39 वें वार्षिक महोत्सव को संबोधित कर रही थीं। महोत्सव में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा रोशनपुरा चौराहे से न्यू मार्केट, मानस भवन श्यामला हिल्स तक निकाली गई।
मंत्री सुश्री ठाकुर ने भगवान श्री जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की। उन्होंने सभी भक्त जनों के साथ हरे राम-हरे कृष्णा भजन गाया। मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय संस्कृति की अनोखी परंपरा अक्षुण्ण बनी रहे, इसके लिए सनातन धर्म के हर व्यक्ति को सजग और जागरूक रह कर परंपराओं के प्रति अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करना होगा। सुख, शांति और संतुष्टि से जीना है तो सनातन की पावन परंपराओं को अपने जीवन में अंगीकार करना होगा। मानस भवन के अध्यक्ष श्री रघुनंदन शर्मा उपस्थित रहे।