बेगमगंज। बिरसा मुंडा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानन्दपुरम् विद्यालय में बिरसा मुंडा शहीद दिवस मनाया गया । जिसमें अभिभावकों एवं आचार्य परिवार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए ।
बिरसा मुंडा शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का। |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि बिरसा मुण्डा (15 नवम्बर 1875 - 9 जून 1900) एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक थे। उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी (अब झारखंड) में हुए एक आदिवासी धार्मिक सहस्राब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया, जिससे वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए। भारत के आदिवासी उन्हें भगवान मानते हैं और 'धरती आबा' के नाम से भी जाना जाता है बिरसा मुंडा शहीद दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार एवं अभिभावक उपस्थित रहे ।