बेगमगंज। पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह" अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम एवं सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजकुमार वर्मा द्वारा एडीआर भवन परिसर में " किया जाकर न्यायाधीश श्री वर्मा सहित अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया ।
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजकुमार वर्मा वृक्षारोपण करते हुए । |
इस अवसर पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजकुमार वर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यों को पंच-ज अभियान तथा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि पंच-ज जैसे जल, जंगल, जमीन, जन एवं जानवरों सभी के संतुलित पर्यावरण विकास की अवधारणा है, जिसमें प्रकृति के संरक्षण के उपाय और पौधारोपण तथा भूमि के कटाव को रोकना, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग रोकना, जंगलों को बचाना आदि महत्वपूर्ण कार्य के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण पर बल दिया जाता है, पारिस्थितिक तंत्र नियंत्रित किया जा सके।
उन्होंने ने सभी उपस्थित सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने और अधिक से अधिक लोगों को पोधारोपण करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
अधिवक्ताओं में बद्री विशाल गुप्ता अपर लोक अभियोजक, पीडी नेमा, गजेंद्र सिंह ठाकुर, राजबहादुर, विनय ठाकुर, राजेंद्र सोलंकी, बलराम सिंह, भरत सिंह ठाकुर, आरएन रावत , डीके सिंह, राजकुमार खरे, सईद नादां इत्यादि सहित न्यायालीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।